अल्मोड़ा: बख गांव में दूषित पानी से डायरिया फैलने की पुष्टि के बाद ग्रामीणों ने की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के बख गांव में डायरिया का प्रकोप फैला है। जिसमें दूषित पानी से डायरिया फैलने की पुष्टि हुई है। इससे गांव में दहशत का माहौल है।

कोलीफार्म वैक्टीरिया मिलने से दहशत

मिली जानकारी के अनुसार बीत दिनों ग्राम पंचायत बख में उल्टी दस्त से कई ग्रामीण बीमार हुए थे। जिसमें उनमें डायरिया के लक्षण दिखे थे। जिसके बाद आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि, गांव में ही एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया था कि दूषित पानी के सेवन से लोगों में डायरिया की शिकायत आई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति करने वाले स्त्रोत के पानी का सैंपल लिया था। शनिवार को जांच में पानी में कोलीफार्म वैक्टीरिया मिला।

इस योजना से पानी उपलब्ध कराने की मांग

जिस पर अब ग्रामीणों ने गांव के लिए घर घर में जुड़े कनेक्शन जल जीवन मिशन योजना से पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।