अल्मोड़ा: ज्योस्याना के ग्रामीणों ने भू-माफियाओं पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत ज्योस्याना के ग्रामीणों ने भू-माफियाओं पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है।

ज्ञापन में कहीं यह बात

जिस पर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों की संयुक्त खाते की 82 नाली भूमि पर कुछ भू-माफियाओं ने धोखाधड़ी से जबरन अतिक्रमण कर कब्जा कर बाहरी व्यक्तियों को औने पौने दामों में बेचा जा रहा है। आरोप लगाया कि पूर्व में बिना अनुमति लिये गांव में भू-माफियाओं ने जेबीसी लगाकर ग्रामीणों की भूमि पर अतिक्रमण सड़क खोद दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में नंदा बल्लभ जोशी, रोहित जोशी, हरीश चंद्र जोशी, गोपाल चंद्र जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, जदगीश चंद्र जोशी, मोहन चंद्र जोशी, भुवन चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।