अल्मोड़ा: भू-माफिया के खिलाफ पलना के ग्रामीण वासियों ने किया विरोध, बाहरी व्यक्तियों को जमीन बेचने पर किया जाएगा सामाजिक बहिष्कार

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पलना गांव में जमीन बिक्री की सुगबुगाहट के बीच ग्रामीणों ने खुली बैठक कर भू माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद की है। ग्रामीणों का कहना है कि हम अपनी जमीन माफिया को नहीं बेचेंगे और ना ही बेचने देंगे। किसी ने बाहरी लोगों को जमीन बेची तो उसका सामाजिक बहिष्कार होगा।

बाहर से लोग जमीन की खरीद के लिए पहुंच रहे हैं गांव

पलना गांव के ग्रामीणों ने खुली बैठक की। उन्होंने कहा कि इन दिनों गांव में भूमाफिया सक्रिय हुए हैं। ग्रामीणों को लालच देकर जमीन की अवैध खरीद फरोख्त की फिराक में हैं। बाहर से लोग जमीन की खरीद के लिए गांव पहुंच रहे हैं। लेकिन वह किसी भी कीमत में अपने पुरखों की जमीन को बेचने नहीं देंगे।

बाहरी व्यक्ति को जमीन बेचने पर किया जाएगा सामाजिक बहिष्कार

बैठक में गांव की महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। उन्होंने भी कहा कि वे अपनी जमीन को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। यदि किसी भी ग्रामीण ने माफिया को जमीन बेची तो पूरा गांव उसका सामाजिक बहिष्कार करेगा। बैठक में तय हुआ कि सभी ग्रामीण अपनी जमीनों के दस्तावेज जांचेंगे, ताकि कोई भी दूसरा उसे बेचने में सफल न हो सके। चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी माफिया की मदद करेगा उसे भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

मौजूद रहे

इस मौके पर चंदन सिंह, धनेंद्र सिंह, बिशन सिंह, पान सिंह, पनी राम, देव राम राम, मुन्नी देवी, ममता देवी, तारा देवी, उमा देवी, माया देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।