अल्मोड़ा: गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, पकड़ने के लिए लगा पिंजरा

अल्मोड़ा में गांवों से लेकर मैदानों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत भी बढ़ने लगी है। वही अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल में गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है‌

गुलदार का आतंक

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल के सल्ट में गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है। बीते दिनों यहां सल्ट में गुलदार ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था‌। जिसके बाद से गुलदार का आतंक बना हुआ है। वहीं रतनाकोट में दो गुलदार दिखने के बाद गुलदार को पकड़ने लिए पिजंरा लगा दिया गया है। शुक्रवार को वन विभाग की टीम यहां पंहुची। ट्रैप और ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए की सक्रियता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।