अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जागेश्वर विधानसभा के धौलादेवी ब्लॉक के ग्राम सभा बान्ठौक जिला अल्मोड़ा के तोक चौलेठी से बान्ठौक तक रोड मिलान हेतु देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने स्थानीय सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को एक ज्ञापन सौंपा।
सड़क निर्माण हेतु मेयर अजय वर्मा ने भी किया समर्थन
सड़क निर्माण के समर्थन में अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर अजय वर्मा ने भी ग्रामीणों की समस्या सुनी और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को उक्त समस्या से अवगत करवाया और जल्द सड़क निर्माण के लिए सर्वे शुरू करवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश कर ग्रामवासियों की समस्या के समाधान करने के लिए आग्रह किया।
सड़क निर्माण से बढ़ेगा स्वरोजगार और पर्यटन
ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा को ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में चौलेठी से बान्ठौक तक लगभग 04 किलोमीटर दूरी तक सड़क की पहुँच नहीं है। बान्ठौक में नदी के तट पर नवदेवालय मंदिर समूह है, जो कि पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है, जिसमें जागेश्वर मंदिर के समान ही वास्तुकला प्रदर्शित होती है। वर्तमान में उपरोक्त विषयक रोड की पहुँच न होने के कारण पर्यटकों का वहाँ तक पहुँच पाना संभव नहीं है। अगर चौलेठी से बान्ठौक तक रोड मिलान हो जाता है तो कथित नवदेवालय तक पर्यटकों की आसानी से पहुँच हो जायेगी। जिससे राज्य सरकार को राजस्व की अत्यधिक प्राप्ति के साथ-साथ पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी। साथ ही स्थानीय ग्रामीण नवयुवकों एवं ग्रामीणों को नये-नये स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकतें हैं।
किया यह अनुरोध
ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि इस सम्बंध में पूर्व में भी प्रार्थना पत्र सेवा में प्रेषित किए गए परंतु कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी। जबकि उक्त रोड तोली से चौलेठी ग्राम के मुहाने तक गये लगभग 7 वर्ष हो चुके हैं, परन्तु चौलेठी गाँव को बान्ठौक से, जो कि मात्र लगभग 04 कि०मी० की दूरी पर, जबकि बान्ठौक तक रोड पूर्व में ही पूर्ण हो चुकी है परंन्तु चौलेठी ग्राम से बान्ठौक को अभी तक नहीं मिलाया जा सका है। जिस पर अनुरोध किया है कि उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए चौलेठी से बान्ठौक तक लगभग 04 किलोमीटर सड़क निर्माण करवाया जाए।
रहें मौजूद
इस मौके पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी के नेतृत्व में मेयर अजय वर्मा, जगदीश चंद्र जोशी,भुवन चंद्र जोशी, राजेंद्र चंद्र जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, आशीष जोशी, अमरनाथ जोशी,अनिल जोशी, सुनील जोशी, गोपाल जोशी, मथुरा दत्त, बिशन दत्त जोशी, हीरा बल्लभ जोशी, मोहन चंद्र जोशी, हरीश चन्द्र जोशी, भुवन चंद्र जोशी, नारायण चंद्र जोशी, देव दत्त पाण्डेय, नवीन जोशी, चंदन जोशी, बसंत जोशी मौजूद रहें।