अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता का घेराव किया।
कहीं यह बात
जिस पर ग्रामीणों ने बल्टा-भल्यूड़ा मोटर मार्ग अधर में लटकाने पर नाराजगी जताई। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि बल्टा और भल्यूड़ा गांव को सड़क से जोड़ने के लिए बल्टा-भल्यूड़ा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य तीन साल पहले शुरू हुआ था। लेकिन वन भूमि, मुआवजा और आपत्तियों के चलते लंबे समय से सड़क का काम बंद पड़ा है। कहा कि गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल दौड़ना पड़ता है और गांव के लोगों को बीमारी, प्रसव और इमरजेंसी के समय भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है।
दी यह चेतावनी
साथ ही चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
रहे मौजूद
इस मौके पर विनय किरौला, संजय सिंह बिष्ट, जीवन बिष्ट, मोहित सिंह बिष्ट, सुजीत टम्टा, नंदन बिष्ट, विजेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद बिष्ट, जमन सिंह, सूरज बिष्ट, शुभम बिष्ट, पवन बिष्ट, अजय बिष्ट आदि ग्रामीण मौजूद रहे।