अल्मोड़ा: पानी के संकट से जूझ रहें गांव, बड़ी संख्या में आबादी परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी का संकट बना हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर और पिकअप से बांटा पानी

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जल संस्थान ने जल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर और पिकअप से 75 हजार लीटर से अधिक पानी वितरित किया। जिसमें डीनापानी, मेलकांडे, गैराड़, ध्याड़ी, भ्यारखोली, पूनाकोट, अथरिया, लमगड़ा, ज्योली, कठपुड़िया, क्वैराला, हवालबाग आदि इलाकों में पानी संकट से लोगों को जूझना पड़ा।