अल्मोड़ा के लमगड़ा में स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड लमगड़ा के शहरफाटक वीर सावरकर शाखा के स्वयंसेवकों ने हरियाली दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया।
ये रहे शामिल
जिसमे खंड संपर्क प्रमुख लमगड़ा मंगलम फर्त्याल, वर्तमान ग्राम प्रधान डोल चतुर सिंह फर्त्याल , सामाजिक कार्यकर्ता देव फर्त्याल, किशन फर्त्याल ओर गणेश बिष्ट आदि लोग शामिल रहे।