अल्मोड़ा: नगर निगम चुनाव के खगमराकोट वार्ड में कल होगा मतदान, देखें जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कल 31 जनवरी को वार्ड संख्या-40 खगमराकोट में सभासद पद हेतु मतदान होना है।

सुबह 08 बजे से शुरू होगा मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या 3656 दिनांक 28 जनवरी 2025 के द्वारा वार्ड संख्या-40 खगमराकोट में सभासद पद हेतु दिनांक 31.01.2025 को प्रातः 8:00 बजे से सायं 05:00 बजे पुनर्मतदान कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।वार्ड संख्या-40 खगमराकोट क्षेत्र में सरकारी सेवा में कार्यरत कार्मिक जिनके नाम उक्त क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलित हैं वे प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने कार्यालय में उपस्थित होगें। अपरिहार्य परिस्थिति में संबंधित विभागाध्यक्ष मतदान हेतु अल्प अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं।