अल्मोड़ा: उत्तराखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित किए गए वीपीकेएएस निदेशक डा. लक्ष्मीकांत

विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मीकांत को उत्तराखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि से संस्थान में खुशी की लहर है। उन्हें लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

रविवार को अखिल भारतीय सम्मेलन की 45 वीं वार्षिक बैठक हुई आयोजित

ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय देहरादून में रविवार को अखिल भारतीय सम्मेलन की 45 वीं वार्षिक बैठक हुई। बैठक में निदेशक डा. लक्ष्मीकांत को उत्तराखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में मानवता एवं शांति के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में 13 व्यक्तियों को उत्तराखंड रत्न, एक उत्तराखंड बेटी और तीन उत्तर प्रदेश रत्न, एक तमिलनाडु रत्न, केरल रत्न और एक राष्ट्रीय रत्न, एक एनसीआर रत्न से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम में हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन, कांफ्रेंस के वाइस प्रेसीडेंट एवं हील्स वैलनेस के अध्यक्ष डा. एस फारूकी, डा. पीएल गौतम आदि मौजूद रहे।