अल्मोड़ा: वारंटियों की धड़पकड़ जारी, एक वारंटी हुआ गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में वारंटियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस पर सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा मा0न्यायालय से प्राप्त वारंट फौ0वाद संख्या- 07/2023 धारा 323/498A/504 भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी मल्लीताल कमेटी लाइन स्प्रिंग कॉटेज जिला नैनीताल जो काफी समय से माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश नहीं हो रहा था। उक्त वारंटी अभियुक्त को दिनांक- 16.09.2024 को नैनीताल से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली सल्ट पुलिस टीम रहीं शामिल

1- अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा
2- हे0कानि0 दीपक टम्टा