अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा वारंटियों की धड़पकड़ जारी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी क्रम में द्वाराहाट पुलिस टीम द्वारा फौजदारी वाद संख्या- 72/2019 धारा 138 एन0 आई0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त श्याम सिंह बनेशी पुत्र आनंद सिंह निवासी बांसुली शेरा पोस्ट बग्वाली पोखर, द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा जो काफी समय से माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश नहीं हो रहा था। उक्त वारंटी अभियुक्त को दिनांक 21.11.2024 को बग्वालीपोखर तिराहा, द्वाराहाट से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
द्वाराहाट पुलिस टीम रहीं शामिल
1.उ0नि0 हरविंदर कुमार, प्रभारी चौकी बग्वाली पोखर थाना द्वाराहाट
2.कानि0 रामेश्वर सिंह
3.कानि0 नंदकिशोर
4.कानि0 चंद्रप्रकाश