अल्मोड़ा: बारिश के बाद भी नहीं थमा जल संकट, बड़ी संख्या में आबादी प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में लंबे समय से पेयजल संकट की समस्या अभी भी बरकरार है।

पेयजल संकट

मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बाद भी जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में आबादी परेशान है। जिले के लमगड़ा, धौलादेवी, हलवाबाग, भैसियाछाना समेत आदि विकासखंड में पेयजल संकट बना हुआ है। शुक्रवार को तलेट, कांडे नौला, हवालबाग, शीतलाखेत, गुरूड़ाबाज, बल्टा आपदा ग्रस्त क्षेत्र, जैंती, लमगड़ा, तोली, नगरखान, ताकुला आश्रम समेत कई जल संकट वाले इलाकों में टैंकरों से पानी बांटा गया।