अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्मी के साथ पानी का संकट भी बढ़ने लगा है। गांवों में यह संकट बढ़ता जा रहा है। जिससे बड़ी संख्या में आबादी परेशान है।
ज्ञापन में कहीं यह बात
जिस पर आज गुरुवार को विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत स्याली के ग्रामीणों ने जल संस्थान के ईई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को दूरदराज के नौलों धारों की दौड़ लगाकर अपनी जरूरत पूरी करनी पड़ रही है। वहीं, ग्राम पंचायत के बनी स्याही पेयजल योजना की लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त बनी हुई है। जिससे जल संकट और गहरा गया है।
क्षतिग्रस्त लाइन को दूरस्थ्य करने की मांग
साथ ही विभागीय अधिकारियों से जल्द क्षतिग्रस्त लाइन को दूरस्थ्य करने की मांग की और पानी उपलब्ध कराने की मांग की।
रहें मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी, विमल कुमार, दीपक कुमार, इसरार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।