अल्मोड़ा: गांवों में बढ़ती जा रही है पानी की समस्या, लोग परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्मी बढ़ने के साथ ही गांवों में पानी की समस्या भी बढ़ने लगी है। जिससे लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 

पेयजल संकट से जूझ रहें ग्रामीण

मिली जानकारी के अनुसार गांवों में लगातार पानी की समस्या बढ़ती जा रहीं हैं। मजबूरन लोगों को दूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है। वहीं पेयजल की कमी वाले इलाकों में जल संस्थान टैंकरों से आपूर्ति करवा रहा है। बुधवार को भी जल संस्थान ने जिले के तमाम ग्रामीण इलाकों में टैंकरों के माध्यम पानी वितरित किया।