अल्मोड़ा: भतरौंजखान में पानी की किल्लत, 24 गांवों के लोग परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के भतरौंजखान में पानी की समस्या बनी हुई है।

पानी की आपूर्ति ठप

मिली जानकारी के अनुसार भतरौंजखान में 24 गांवों में ग्रामीण पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों और हैंडपंप से पानी भरने के लिए दौड़ लगा रहें हैं। बताया कि भतरौंजखान क्षेत्र के च्यूनी, खीला, भतरौंज, नौघर, रौलखेत, चमकोट सहित 24 गांवों को पेयजल आपूर्ति करने के लिए कोसी पंपिंग योजना चली। पंप में खराबी के चलते बीते एक माह से योजना से पेयजल आपूर्ति ठप है। जिससे अब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कहीं यह बात

देवेंद्र आर्य, कनिष्ठ अभियंता, जल निगम, रामनगर ने बताया कि पंप में खराबी के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। जल्द पंप को ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारु की जाएगी।