अल्मोड़ा: मौसम ने फिर बदली करवट, धूप खिलने से तापमान में इजाफा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हो‌ रहा है। वहीं बीते कल बुधवार को सुबह धूप खिलने से लोगों को राहत मिली।

मौसम में बदलाव जारी

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से मौसम बदला और धूप खिलनी शुरू हो गई। इससे लोगों को काफी राहत मिली। बीते दिन बादल छाने और हल्की बारिश से ठिठुरन बढ़ गई थी। आज भी सुबह से धूप रहेगी। हालांकि अभी फिर मौसम में बदलाव के आसार जताए है।