अल्मोड़ा: बदलने लगा मौसम, शुरू हुई गर्मी, आंखों में पड़ रहा असर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

गर्मी ने दी दस्तक

मिली जानकारी के अनुसार बदलते मौसम व गर्मी की दस्तक के साथ ही आंखों में संक्रमण की समस्याएं बढ़ने लगी है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीज पंहुच रहें हैं। जिस पर नेत्र रोग विशेषज्ञों के मुताबिक सुबह व शाम ठंड और दिन में तेज गर्मी आंखों को प्रभावित कर रही है। यही वजह है कि आंखों के लाल होने, खुजली लगने और दर्द बढ़ने की शिकायतें बढ़ रही हैं।