अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में टैक्सी चालकों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आज भी हड़ताल जारी
मिली जानकारी के अनुसार 04 गुना फिटनेस शुल्क वृद्धि होने और निजी हाथों में सौंपने के फैसले के खिलाफ और टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी विरोध में चालकों की हड़ताल जारी है। टैक्सी की फिटनेस के लिए निजी केंद्रों में हो रही अवैध वसूली के विरोध में संचालकों ने बीते कल टैक्सी का संचालन ठप रखा। नगर सहित अन्य प्रमुख बाजारों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में टैक्सी खड़ी रहीं। जो आज भी जारी है।
रोडवेज और केमू की बसों में सीट के लिए मारामारी
दरअसल बताया गया कि अल्मोड़ा जिले के नगर, रानीखेत, सोमेश्वर, भतरौंजखान, भिकियासैंण, सल्ट, देघाट, स्याल्दे, लमगड़ा, दन्या सहित विभिन्न हिस्सों से नगर सहित अन्य कस्बों और मैदानी क्षेत्रों के लिए हर रोज 4000 से अधिक टैक्सी का संचालन होता है। जिसमें हजारों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में 4000 से अधिक टैक्सी के पहिए थमे रहने से यात्री काफी परेशान हो रहें हैं।
जारी रहेगी हड़ताल
वहीं टैक्सी संचालकों ने कहा है कि यदि यूनियन से जुडे़ महासंघ के साथ सरकार की वार्ता संतोषजनक नही रही तो फिर बेमियादी हड़ताल की जाएगी।