शनिवार को अल्मोड़ा से रोडवेज़ डिपो पांच मार्गों पर नहीं चली । जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई । हालांकि 15 जगह पर रोडवेज का संचालन होने से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिली । वहीं लंबे समय से टनकपुर बस सेवा का संचालन ठप होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इन जगह के लिए नहीं चली रोडवेज
शनिवार को अल्मोड़ा-धरमघर, अल्मोड़ा-टनकपुर, बेतालघाट-दिल्ली, धरमघर-दिल्ली और बागेश्वर-देहरादून मार्ग में बसों का संचालन नहीं हुआ । जिससे यात्रियों को अधिक किराया चुका के अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ा ।