अल्मोड़ा: सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने आखिर क्यों ली हड़ताल वापस, जानें पूरी खबर

आज पर्वतीय परिषद सस्ता गल्ला के विक्रेता  जिला अध्यक्ष संजय साह रिक्खू के नेतृत्व में प्रातः ग्यारह बजे से स्थानीय जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में बैठक शुरू की गई। जिसमें की पूर्व में जिला कार्यकारिणी के द्वारा नौ मई को दिए गए ज्ञापन के बिंदुओं पर गहन वार्ता की गई।

लिखित आश्वासन के बाद अल्मोड़ा जिले में चल रही हड़ताल वापस ले ली गई

जिसके बाद सचिव खाद्य को भेजे गए बिंदुओं पर डीएसओ द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। तत्पश्चात डीएसओ द्वारा विश्वास दिलाया गया कि और लिखित आश्वासन देकर कहा गया कि आपके द्वारा जो लिखित ज्ञापन दिया गया है।  उसे पूरा करने में विभाग पूरा सहयोग करेगा । जल्द ही इन मांगों को पूरा किया जाएगा। और आप अपनी हड़ताल वापस ले लें । बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद एक मई से अल्मोड़ा जिले में चल रही हड़ताल वापस ले ली गई।

इस अवसर पर मौजूद रहे

आज बैठक में  जिला अध्यक्ष संजय साह, जिला महामंत्री केशर सिंह खन्नी, महामंत्री दिनेश गोयल, महामंत्री अभय साह, दीपक साह, विपिन चंद्र तिवारी, प्रमोद पवार, राजेंद्र सिंह लटवाल, संदीप नंदा,नवीन चंद्र सुयाल, लीला साह, दिनेश जोशी, प्रकाश भट्ट, विपिन वर्मा, नरेंद्र रावत,प्रमोद कुमार  समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।