दिनांक 28.10.2021 को आवेदक श्री विनीत कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी ग्राम नायल दूनागिरी रोड द्वाराहाट द्वारा अपने मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी का खो जाने की शिकायत थाना द्वाराहाट में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर साईबर सैल की मदद से आवेदक विनीत कुमार उपरोक्त का खोया हुआ मोबाईल फोन बरामद कर आवेदक विनीत कुमार उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।
आभार जताया-
शिकायतकर्ता द्वारा साईबर सेल एवम द्वाराहाट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।