अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज जागेश्वर धाम दर्शन के लिए आयी महिला श्रद्धालु का फोन भीड़ में कहीं खो गया था, काफी खोजबीन करने के बाद भी उन्हें नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को दी।
पुलिस का जताया आभार
मेला ड्यूटी में तैनात अल्मोड़ा पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाईल खोजबीन शुरू की गई, आसपास लोगों से जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से मोबाईल को बरामद कर महिला श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया। अपना मोबाईल वापस पाकर महिला के उदास चेहरे पर खुशी लौट आई।पुलिस द्वारा मिली त्वरित सहायता की सराहना की गई।