अल्मोड़ा: UPWWA द्वारा पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बालिकाओं को दिया जा रहा है ऐपण कला का प्रशिक्षण

डॉ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष महोदया उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में श्रीमती बरखा कन्याल नोडल अधिकारी उपवा द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं को लोक चित्रकला ऐपण को जीवंत रखने के लिये सात दिवसीय ऐपण कला का प्रशिक्षण पुलिस परिवार की बालिका कु0 मीनाक्षी आगरी द्वारा दिया जा रहा है।

विभिन्न चौकी,बनाई गई

ऐपण प्रशिक्षण में शुभ अवसरों के आयोजन में प्रयुक्त की जाने वाली ऐपण पद्धति में विभिन्न चौकी, बुक मार्क, दुपट्टे, ब्लैसिंग फ्लैग, पूजा थाल सहित विभिन्न ऐपणों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

महिलाएं एवं बालिकाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगी

इस सराहनीय पहल से महिलाएं एवं बालिकाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगी। महिलाओं/बालिकाओं द्वारा उत्साहित हो कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।