अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में रामगंगा नदी में पैदल झूला पुल बना हुआ है।
अराजक तत्वों का आतंक
मिली जानकारी के अनुसार इस पुल और उसके आसपास के क्षेत्रों में अराजक तत्वों ने लोगों को परेशान किया है। बताया कि अराजक तत्वों ने महिलाओं और राहगीरों का आना-जाना भी मुश्किल कर दिया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर विरोध जताया। साथ ही थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि खुलेआम महिलाओं से अश्लीलता और राहगीरों से अभद्रता कर रहे हैं। दिन दहाड़े लोगों को लूटपाट हो रही है। कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई है। ग्रामीणों ने अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की भी मांग की है।