अल्मोड़ा: हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा अपना छात्रावास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण ले रहीं महिला खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

हरी झंडी मिलते ही विभाग शासन को भेजेगा प्रस्ताव

इन खिलाड़ियों को जल्द अपना छात्रावास मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार खेल विभाग ने बाक्सिंग रिंग के पास छात्रावास निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया है। बताया गया है कि विभाग को भू-सर्वेक्षण विभाग की स्वीकृति का इंतजार है। जिसके बाद हरी झंडी मिलते ही विभाग शासन को इसका प्रस्ताव भेजेगा।