अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सेवन-ए साइड महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन हो गया है।
महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति की ओर से हीरा डुंगरी खेल मैदान में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने किया। इसके बाद फाइनल प्रतियोगिता खेली गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर स्टार खत्याड़ी ने निर्धारित ओवरों में 73 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी जै श्री सेवन की टीम ने अपने पूरे विकेट खोकर 62 रनों में सीमट गई। इसके साथ ही नंदासेवन खत्याड़ी ने शानदार जीत दर्ज कर ट्राफी जीती। मुख्य अतिथि ने विजेता और विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर समिति की सचिव गीता मेहरा, मीना भैसोड़ा, मनोज सनवाल, तारा चंद्र जोशी, बंशीलाल कक्कड़, विनीत बिष्ट, धमेंद्र बिष्ट, राजेंद्र बोरा, शेर अली, रंजन गुरुरानी, डॉ. मनोज जोशी, विनय विल्सन, अशोक पांडे, सुदर्शन लाल साह, यशवंत पवार, परितोष जोशी, धीरू मर्तोलिया, गोविंद सिंह मेहरा, गिरीश धवन समेत कई लोग मौजूद रहे।