अल्मोड़ा: महिला दिवस पर की गई महिला मुद्दों की बात

अल्मोड़ा— विश्व महिला दिवस के अवसर पर अमन संस्था की ओर से गोविंदपुर में महिला संगठनों के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस मौके पर महिलाओं ने कई जागरुकपरक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही महिलाओं ने भाषण कौशल कार्यक्रम में शिरकत कर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी।

गोविंदपुर में कार्यक्रम आयोजित किया:

यह कार्यक्रम गोविंदपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला संगठन रणखिला की अध्यक्ष मंजू देवी ने की तथा संचालन हिमानी परिहार और समन्वयक विमला ने किया।

महिलाओं ने ज्वलंत मुद्दों पर रखी अपनी राय:

इस मौके पर महिलाओं ने महिला मुद्दों पर आधारित नाटक, भाषण, कविता पाठ आदि कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आस पास के गांवों की 100 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में उपस्थित:

इस मौके पर अमन की नीलिमा भट्ट, विमला, रजनी, आरती, हिमानी, कविता, संगीता, आशा वर्कर्स लीला बिष्ट सहित अनेक महिलाओं ने शिरकत की।