अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बडगल भट्ट इंटर कॉलेज में ’75 कलाकृतियों में भारतीय कला विरासत की गौरवगाथा’ विषय पर आयोजित कार्यशाला का समापन हो गया है। तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय कला विरासत की जानकारी दी गई।
कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय संग्रहाल संस्थान की निदेशक प्रो. अनूपा पांडे ने शुभारंभ किया।
चित्रकला प्रतियोगिता अव्वल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरत कर किया सम्मानित
इस मौके पर उन्होंने छात्रों को भारतीय इतिहास में मुगल शासन, बौद्ध धर्म, मोहन जोदड़ो आदि के इतिहास के बारे में बताया। वहीं कम संसाधनों में कार्यशाला को संपन्न कराने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य का विशेष आभार जताया। वहीं भारतीय कला विरासत पर चित्रकला प्रतियोगिता अव्वल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरत कर सम्मानित किया।
मौजूद रहे
इस मौके पर प्राधानाचार्य हिमांशु तिवारी, हरीश जोशी, दीपक कुमार, गौरव कुमार, महक सेजवाल, सयंतनी, कविता, अनीता गोस्वामी, गिरीश चंद्र कांडपाल, भोला राम आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।