अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत बडगलभट्ट इंटर कॉलेज में ’75 कलाकृतियों में भारतीय कला विरासत की गौरवगाथा’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छायाचित्र प्रदर्शनी से छात्र-छात्राओं को भारतीय कला विरासत की जानकारी दी गई।
बच्चों को प्रदर्शित छायाचित्रों के बारे में विस्तारपूर्वक दी जानकारी
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संग्रहाल संस्थान की निदेशक प्रो. अनूपा पांडे व प्रधानाचार्य हिमांशु तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने प्रदर्शित छायाचित्रों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कहा कि ग्रामीण परिवेश के दुर्गम क्षेत्र जहां पर शिक्षण संशोधनों का अभाव है, उन स्कूली बच्चों के लिये कार्यशाला और छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से एक ऐसा प्रयास किया जाता है, जिससे उनकी समझने की शक्ति अधिक विकसीत हो सके।
मौजूद रहे
कार्यशाला में डॉ. सविता कुमारी, दीपक कुमार, गौरव कुमार, हरीश जोशी, महक सेजवाल, कविता, अनीता गोस्वामी, गिरीश चंद्र कांडपाल, भोला राम समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।