अल्मोड़ा: एसएसजे विवि में इस दिन लगेगी कार्यशाला, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर होगी चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी जानकारी है।

कार्यशाला का आयोजन

जानकारी के अनुसार एसएसजे के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन होने वाला है। 21 अप्रैल को परिसर के गणित विभाग सभागार में यह कार्यशाला होगी। इस संबंध में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पारूल सक्सेना ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का विषय विकसित भारत के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस: भारत को सशक्त बनाते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर रहेगा।