अल्मोड़ा: 24 अक्टूबर को‌ विश्व विख्यात दशहरा महोत्सव का आयोजन, इन 15 पुतलों का होगा दहन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई। आगामी 24 अक्टूबर विश्व विख्यात दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन होने वाला है।

इन पुतलों का होगा दहन

जिसमें बताया गया है कि अल्मोड़ा में स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित रावण परिवार के पुतलों की झांकी जो मुख्य बाजार से पलटन बाजार होते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के प्रांगण में पुतला दहन होना सुनिश्चित हुआ है। इस क्रम में अब तक दशहरा महोत्सव के पास 15 पुतलों के नाम दर्ज हो चुके हैं। जो इस प्रकार है। रावण, अहिरावण, मेघनाद, ताड़िका, अक्षय कुमार, देवांतक, खर, दूषण, अतिकाय, कलकासुर, कुंड, त्रिशरा, मायासुर, मारीच, मकरासुर, आदि है। पुतला दहन का समय सायं 7:00 बजे सुनिश्चित हुआ है।

आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम

साथ ही स्थान भाव होने के कारण इस वर्ष रंगारंग कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के मैदान में आयोजित होंगे। रंगारंग कार्यक्रम का समय रात्रि 8:00 बजे से शुरू होगा।

यह लोग रहें उपस्थित

इस बैठक में अजीत सिंह कार्की, संजय साह रिक्खू, वैभव पांडे, कांची वर्मा, मनोज जोशी, उज्जवल जोशी दीपक साह, कैलाश गुर्रानी, मनोज सनवाल, दीप जोशी आदि उपस्थित रहे।