अल्मोड़ा: श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम, दो दिन संचालित होगी मुफ्त शटल सेवा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नये साल के जश्न के लिए होटल, रिर्जाट आदि पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है।

आरतोला से श्रद्धालुओं के लिए दो दिन मुफ्ट शटल सेवा का होगा संचालन

जिस पर जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार बिनसर, कसारदेवी, रानीखेत, चौबटिया, मोहान सहित अन्य स्थल थर्टी फर्स्ट की रात पर्यटकों से गुलजार रहते हैं। वहीं, कई लोग ऐसे होते हैं जो नए साल की शुरुआत मंदिरों के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ करते हैं। इनमें जागेश्वर धाम सबसे प्रसिद्ध स्थल है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार मंदिर समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए दो दिन मुफ्त शटल सेवा संचालित करने का निर्णय लिया है। जो या गया है।