अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जल्द लाइटों की रोशनी से जगमगा उठेगा।
चल रहा कार्य
मिली जानकारी के अनुसार 125 मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। जल्द जागेश्वर धाम आधुनिक लाइट से जगमगाएगा। यहां मास्टर प्लान के तहत लाइटिंग का कार्य चल रहा है। जो अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिसके बाद जुलाई से मंदिर रात के समय अलग रंग रूप में नजर आएगा। इस संबंध में कार्यदायी संस्था लोनिवि पीआईयू के एई हेमंत पाठक ने बताया कि जून माह में लाइटिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। तेज गति से कार्य को पूरा किया जा रहा है। इसके बाद मास्टर प्लान के तहत अन्य कार्यों को किया जाएगा।