अल्मोड़ा: आज एल०टी० के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज रविवार को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (एल०टी०) के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन होने वाला है। परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे के मध्य सम्पन्न होगी।

परीक्षा का आयोजन

इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1. एडम्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज, नियर सॉई मन्दिर, रानीधारा रोड, अल्मोडा 2. स्प्रिंग डेल्स सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल, विनायक भवन, लिंक रोड, अल्मोड़ा 3. आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, तल्ला जोशीखोला, अल्मोड़ा 4. राजा आनन्द सिंह, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, अल्मोड़ा 5. अटल उत्कृष्ट, राजकीय इण्टर कॉलेज, नियर प्रधान डाकघर, मालरोड, अल्मोड़ा 6. विवेकानन्द इण्टर कॉलेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा 7. बीरशिवा सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल, भवानीदत्त परिसर, हीराडुंगरी, एन०टी०डी०, अल्मोड़ा 8. रैमजे इण्टर कॉलेज, लाला बाजार, अल्मोडा 9. सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय, लोअर कैम्पस, अल्मोड़ा 10. सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय, मिडिल कैम्पस, अल्मोड़ा 11. सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय, अपर कैम्पस, अल्मोड़ा 12. विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर, जीवनधाम, मौ० बिष्टकूड़ा, अल्मोड़ा में परीक्षा का आयोजन होगा।