अल्मोड़़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। योग अनुदेशकों ने अध्यक्ष पवन कुमार जोशी के नेतृत्व में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से योग अनुदेशकों ने कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में योग अनुदेशक के पद सृजित किए गए थे। आयुष मंत्रालय द्वारा वैलनेस सेंटर में एक शुभ पहल की गई कि सभी लोग योग के माध्यम से स्वस्थ बने जो कि एक अच्छी पहल है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि योग अनुदेशकों को समान कार्य, समान वेतन दिया जाए
अतः हम सभी योग अनुदेशक इस शुभ पहल अवसर पर वैलनेस सेंटर में अपना पूर्ण समय देना चाहते हैं। अतः पूर्ण समय के अनुसार हमें सम्मानजनक वेतन दिया जाए ताकि हम लोग उत्साहवर्धन के साथ कार्य कर सकें। योग अनुदेशकों ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए योग अनुदेशकों को समान कार्य व समान वेतन दिया जाए। सभी योग अनुदेशकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि योग अनुदेशकों को समान कार्य, समान वेतन दिया जाए। योग अनुदेशकों की नियुक्ति संविदा पर रखी जाए एवं योग अनुदेशकों को सम्मानजनक वेतन दिया जाए। उन्होंने बिट्टू कर्नाटक को ज्ञापन सौंपते हुए अपील की कि योग अनुदेशकों की बात को बिट्टू कर्नाटक सरकार के समक्ष मजबूती से उठायेंगे।