अल्मोड़ा: ग्राम रैतोली गरुड़, में भी योग प्रशिक्षक बबीता कांडपाल द्वारा योग का कराया जा रहा अभ्यास

योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा “आओ हम सब योग करें अभियान” के तहत 21 मई से मॉडर्न फिटनेस सेंटर लोवर माल रोड अल्मोड़ा और इसके अलावा सरकार की आली तल्ला खोल्टा और ग्राम रैतोली (गरुड़, बागेश्वर) में भी योग प्रशिक्षक बबीता कांडपाल द्वारा योग शिविर लगाया जा रहे हैं।

विभिन्न आसनों के फायदे बताए गए

जिसमें आसन- ताड़ासन, त्रिकोणासन, राजकपोत आसन, पश्चिमोत्तान आसन  एवं प्रणायाम- भ्रामरी प्रणायाम, भस्त्रिका प्रणायाम कराये तथा इनके फायदे बताए।और बताया कि यह शिविर 21 जून तक चलेगा।