अल्मोड़ा: तक्षशिला पब्लिक स्कूल बाड़ेछीना और ग्राम-अलई मे योग प्रशिक्षक बबीता सुप्याल द्वारा कराया गया योगाभ्यास

योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान जारी है ।

तक्षशिला पब्लिक स्कूल बाड़ेछीना और ग्राम-अलई मे योगाभ्यास कराया गया

योग प्रशिक्षक बबीता सुप्याल द्वारा तक्षशिला पब्लिक स्कूल बाड़ेछीना और ग्राम-अलई मे योगाभ्यास कराया जा रहा है जहाँ उनके द्वारा सैकड़ो बच्चों को आसन,प्राणायाम और ध्यान कराया जा रहा हैं और लोगों द्वारा निशुल्क योग शिविरो का लाभ लिया जा रहा हैं ।