अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में मिलेगा इस सुविधा का लाभ, एक क्लिक में पढ़िए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में मरीजों को आयुष विभाग में निशुल्क पंचकर्म सुविधा का लाभ जल्द मिलेगा।

कवायद शुरू

मिली जानकारी के अनुसार आयुष विभाग की ओर से पंचकर्म यूनिट की स्थापना की कवायद शुरू हो गई है। जिसमें मरीजों को स्नेहन, स्वेदन, वमन, विरेचन, वस्ती रक्त मोक्षण से मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस संबंध में जिला चिकित्सालय में आयुर्वेद विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. पंकज वर्मा ने बताया कि पंचकर्म की यूनिट के लिए व्यापक योजना तैयार की जा रहीं हैं।