अल्मोड़ा: पंतनगर विश्वविद्यालय में सीनियर वैज्ञानिक बताकर दिया नौकरी का झांसा, व्यक्ति से ठगे लाखों रूपये

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देश दुनिया में साइबर ठग का जाल बढ़ता जा रहा है। जो मासूम जनता को अपना शिकार बना रहीं है। साइबर ठग अलग अलग पैतरे अपनाकर लोगों को ठग रहें हैं।

जानें पूरा मामला

एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। यहां एक युवक से पंतनगर विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख पचास हजार की ठगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रूदवों भतरौंजखान निवासी भगवत सिंह ने पुलिस में तहरीर दी है। जिसमें बताया कि सुरेश नेगी ग्राम पांडेकोट रानीखेत और हाल निवासी शीशमहल हल्द्वानी उनका पूर्व से परिचित था। बताया कि आरोपी ने अपने को पंतनगर विश्वविद्यालय में सीनियर वैज्ञानिक बताया और कई बार उनके घर पर रूका है। बताया कि पूर्व में आरोपी ने उनके पुत्र को पंतनगर विवि में नौकरी दिलाने की बात कर अलग-अलग किश्तों में करीब दो लाख पचास हजार रुपये लिए है। पैसे लेने के बाद आरोपी ने कई बार उन्हें पंतनगर विवि और हल्द्वानी बुलाया। लेकिन मुलाकात नहीं करने के बहाने बनाते रहा। बताया कि अब आरोपी ना फोन उठा रहा है और ना ही उनका रुपया वापस कर रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित की तहरीर पर अब भतरौंजखान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।