अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल में चोर ने उपचार के लिए पहुंची एक बुजुर्ग महिला की शातिराना अंदाज में सोने की चेन चुरा ली। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ युवक है।
युवक को ठग कर चेन लेकर फरार हुआ चोर
भैसियाछाना ब्लॉक के कांचुला गांव निवासी जानकी देवी अपने परिजन के साथ अल्मोड़ा जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंची थी। यहां डॉक्टर ने उन्हें एक्सरे के लिए भेजा। इसके बाद बुजुर्ग महिला अपने भतीजे के साथ एक्सरे कराने पहुंची। यहां महिला ने सोने चेन उताकर अपने भतीजे को दे दी। इसके बाद भतीजा एक्सरे कक्ष के बाहर से बुजुर्ग महिला का इंतजार करने लगा। इसी बीच एक अनजान व्यक्ति वहां पहुंचा, उसने बुजुर्ग महिला के भतीजे मनीष से कहा कि बुजुर्ग महिला अपनी चेन मांग रही है। मनीष ने उसे बिना जाने चेन सौंप दी। जब महिला बाहर आईं तो भतीजे से चेन मांगी, लेकिन उसने बताया कि एक युवक चेन मांगकर अंदर ले गया है। इस पर बुजुर्ग महिला को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद वह पीएमएस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, पुलिस ने जांच की शुरू
मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन तब तक टप्पेबाज लापता हो चुका था। सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ थी। इसी का फायदा उठाकर टप्पेबाज फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में भी टप्पेबाज कैद हुआ है।