अल्मोड़ा: युवक ने पेश की स्वरोजगार की मिसाल, नौकरी छोड़ गांव में शुरू किया सेब का उत्पादन

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड के शहरफाटक क्षेत्र के मसान खाल गांव एक युवक ने स्वरोजगार से मिसाल पेश की है। जो अन्य युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है।

अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन रहें नवीन

आज हम बात कर रहे हैं नवीन बजेठा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवीन ने निजी नौकरी छोड़कर उन्होंने सेब उत्पादन से नई मिसाल पेश की है। नवीन बजेठा ने देहरादून में 14 साल नौकरी की। बताया कि बेरोजगारी के चलते हो रहे पलायन को देखकर उन्होंने नौकरी छोड़ गांव का रुख किया। जिसके बाद नवीन ने बागवानी शुरू कर सेब उत्पादन में हाथ आजमाया। जिसमें उन्हें सफलता मिली। नवीन बताते हैं कि सेब की मांग हल्द्वानी तक है। जिसके बाद इसमें उन्होंने 10 लोगों को रोजगार दिया है। जिससे लोगों को भी रोजगार मिल रहा है। अब सेब उत्पादन से वह छह लाख रुपये सालाना कमा रहे हैं।