अल्मोड़ा: कार से अवैध शराब की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार,  वाहन सीज

एस0एस0पी0 प्रदीप कुमार राय  अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए लगातार गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।
                                                     
कुल कीमत लगभग  70,000 रु0 की शराब बरामद
                                       
     दिनांक 27/06/2022 को थाना भतरौजखान की चौकी भिकियासैंण पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी भिकियासैंण तिराहे पर वाहन सं0 UA 05-8136 को रोककर चैक किया गया तो एक व्यक्ति के कब्जे से 07 पेटी (जिसमें कुल 336 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM मार्का व 08 पेटी कुल 14 पेटी (192 केन ) अवैध बियर केन कुल कीमत लगभग  70,000 रु0 की बरामद होने पर वाहन को सीज करते हुए, उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है ।

मासी के वाईन शॉप में सेल्स मैन का कार्य करता है अभियुक्त

थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि आरोपी राकेश सिंह मेहता से पूछताछ करने पर बताया कि वह मासी के वाईन शॉप में सेल्स मैन का कार्य करता है। यह अवैध शराब व बियर को *मासी से बासोट राजस्व क्षेत्र में बेचने* के लिए ले जा रहा था, जिससे अधिक लाभ प्राप्त कर सके।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम –

राकेश सिंह मेहता उम्र 30 वर्ष पुत्र सुन्दर सिंह मेहता निवासी माट पो0 डीनापानी थाना व जिला अल्मोड़ा ।
 

पुलिस टीम

1.अनीश अहमद  थानाध्यक्ष भतरौजखान
2. ओमप्रकाश नेगी प्रभारी चौकी भिकियासैण
3. कानि0 शमीम अहमद
4. कानि0 मनोज रावत
5. कानि0 महेन्द्र कुमार