अल्मोड़ा जिले से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के देवली गांव में एक काॅलेज छात्र ने फांसी में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
एमएससी का छात्र था मृतक-
जानकारी के अनुसार छात्र का नाम तरूण दुर्गापाल (22) है। जो एमएससी का छात्र था। जो यहां अकेले रहता था। मृतक के परिजन हल्द्वानी में रहते हैं। तरूण ने आत्महत्या क़्यों की। इन कारणों का अभी पता नहीं चला है। वही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। पुलिस ने मृतक का शव र्मोचरी में रखा हैं।