अल्मोड़ा: नशे से दूर रहकर करियर पर ध्यान दें युवा, पुलिस की खास अपील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है।

पुलिस का जागरूकता अभियान

इसी क्रम में दिनांक 08.02.2025 को थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में उप निरीक्षक आनंद बल्लभ कश्मीरा द्वारा सरस्वती शिशु/ उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर, देघाट में उपस्थित छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टॉफ को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक किया गया। साथ ही कभी नशा न करने और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 आदि की जानकारी दी।