अल्मोड़ा:पुणे में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अनुपमा और कनिका को मिला स्वर्ण


पुणे में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की अनुपमा उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। पदक जीतने के साथ ही अनुपमा महिला एकल खिताब जीतने वाली देश की दूसरी सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गई है।

फाइनल में अनुपमा ने छत्तीसगढ़ की आकर्शी कश्यप को 20-22,21-17 व 24-22 के संघर्षपूर्ण मैच में पराजित किया


उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि फाइनल में अनुपमा ने छत्तीसगढ़ की आकर्शी कश्यप को 20-22,21-17 व 24-22 के संघर्षपूर्ण मैच में पराजित किया। उन्होंने बताया कि अनुपमा वर्तमान में हरियाणा से खेलती है व प्रकाश पादुकोण एकेडेमी बंगलोर में कोच विमल व डीके सेन के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही थी। वहीं अल्मोड़ा की ही कनिका कनवाल जो भारतीय रेल से खेलती है ने भी राष्ट्रीय मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता है। कनिका के पिता नंदन सिंह कनवाल दिल्ली में फुटबाल के कोच हैं। अल्मोड़ा के आदित्य जोशी ने पेट्रोलियम की मिश्रित टीम के साथ खेलते हुए टीम चैंपियनशिप जीती है।

खेल प्रेमियों ने जताई खुशी

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट समेत खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।