अल्‍मोड़ा की बेटी हेमा भट्ट पहाड़ की महिलाओं को दे रही है सेल्फ डिफेंस का निशुल्क प्रशिक्षण

आज हम बात कर रहे हैं अल्‍मोड़ा की बेटी हेमा भट्ट की जो पहाड़ की महिलाओं के जज्‍बे और संघर्ष को समझकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है।

पहाड़ की बेटियों को दे रही है निशुल्क प्रशिक्षण-

हेमा भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की जागेश्वर निवासी है। जो पिछले आठ सालों से पंतनगर में बेटियों को निशुल्क सेल्फ डिफेंस और मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रही है। हेमा भट्ट ने कराटे में कई पदक जीते हैं और खुद कराटे में ब्‍लैक बेल्‍ट है। वर्तमान वह में करीब 200 बालिकाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं। हेमा का लक्ष्य है कि वह एक लाख बेटियों को प्रशिक्षण दें, जिससे वह और मजबूत बनें।