अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 25-09-2023 को हवालबाग मण्डल के ग्राम सभा कसून के बूथ संख्या 80 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती का आयोजन धूम धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा विचार गोष्ठी एवम पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं एवम कार्यकर्ताओ ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष संजय बिष्ट व संचालन महामंत्री सुंदर मटियानी ने किया।
यह लोग रहें उपस्थित
इस अवसर में जिला उपाध्यक्ष आनन्द डंगवाल , पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता,महामंत्री मनीष बिष्ट,सोशियल मीडिया सदस्य कुंदन बिष्ट,महिपाल भोज,नरेन्द्र मटियानी,बसन्त बल्लभ जोशी,संतोष भोज,गोविंद मटियानी,पान सिंह,देवेन्द्र सिंह,मनोज सिंह,सूरज,राजेन्द्र,भगवत मटियानी,बालम मटियानी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।