अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में जल्द ही मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी।
मरीजों को मिलेगा लाभ
जिससे मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यहां आधुनिक ओटी भी अस्तित्व में आएगी जो एम्स दिल्ली की तर्ज पर विकसित होगी। वर्ल्ड बैंक के सहयोग से अस्पताल का 18 करोड़ रुपये से कायाकल्प होगा और मरीजों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। जिसके बाद मरीजों को मैदानों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही इससे जिले की छह लाख की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा।