अल्मोड़ा: लंबित बिलों का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल शुरू, बंद किया राशन वितरण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी।

कहीं यह बात

विक्रेताओं ने राशन वितरण बंद कर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल शुरू करने के साथ ही विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक लंबित बिलों का भुगतान नहीं होगा तब तक वे राशन नहीं बांटेंगे। उधर राशन लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को सस्ता गल्ला दुकानें बंद होने पर बैरंग लौटना पड़ा। जिले में सस्ता गल्ला की 968 दुकानें हैं जिनसे चार लाख से अधिक उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। आज सस्ता गल्ला विक्रेताओं की एक बैठक भी रखी गई है। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

यह लोग रहें मौजूद

प्रदर्शन करने वालों में दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, केसर खनी, नारायण बिष्ट, विपिन तिवारी, दीपक भट्ट आदि मौजूद रहे।